- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अनुपस्थित बैंक प्रबंधकों को नोटिस...
अनुपस्थित बैंक प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने ली प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा संचालित बैंक सहायित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंकों में प्रस्तुत प्रकरणों में स्वीकृति की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक ज्योति गुप्ता, एलडीएम उद्यम वानरा सहित बैंक शाखाओं के जिला प्रबंधक उपस्थित थे। महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भौतिक लक्ष्य 78 और वित्तीय लक्ष्य मर्जिन मनी 1 करोड़ 40 लाख रुपये निर्धारित किये गये हैं। अब तक बैंकों की ओर 10 करोड़ 14 लाख रुपये मार्जिन मनी लागत के 70 प्रकरण प्रेषित किय गये हैं। जिनमें बैंकों द्वारा 8 प्रकरणों में स्वीकृति दी गई है। उन्होने बताया कि योजना अन्तर्गत मार्जिन मनी के लिये 1 जुलाई 2020 के बाद बैंक शाखायें अपनी मार्जिन मनी क्लेम की डिमाण्ड नोडल बैंक इंडियन बैंक की नरीमन पॉईन्ट ब्रांच मुम्बई से करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत नहीं करने वाले बैंक शाखाओं और बैठक में अनुपस्थित बैंक शाखा प्रबंधक कैनरा बैंक, ग्रामीण बैंक, ओरिएन्टल बैंक के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये।
Created On :   30 Sept 2020 3:26 PM IST