- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ठंड में सड़क पर रात बिता रहे लोगों...
ठंड में सड़क पर रात बिता रहे लोगों को कलेक्टर ने कम्बल वितरित किए -रैनबसेरा में शिफ्ट किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार की देर रात इंदिरा मार्केट, एस पी ऑफिस, कचहरी वाले बाबा की दरगाह, घण्टाघर और रानीताल स्थित हनुमान मंदिर पहुँचकर कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सड़क पर रात बिता रहे लोगों को कम्बल वितरित किये और उन्हें रेनबसेरा में शिफ्ट कराया । इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित गोकुलदास धर्मशाला का निरीक्षण भी किया और लोंगो को रात गुजारने के लिए यहाँ किये गये इंतजामों का जायजा लिया । नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल एवं सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित भी उनके साथ थे । कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने देर रात 25 से अधिक लोगों को गोकुलदास धर्मशाला स्थित रैनबसेरा में शिफ्ट किया । नगर निगम के अपर आयुक्त टी एस कूमरे भी इस दौरान मौजूद थे ।
देर रात तक फुटपाथ पर रात गुजार रहे लोगों को कम्बल का वितरण करने के बाद कलेक्टर भरत यादव ने आज बुधवार की सुबह गुजराती क्लब , सिविक सेंटर , रसल चौक और भंवरताल क्षेत्र की साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से चर्चा भी की और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया । नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची भी इस मौके पर कलेक्टर के साथ मौजूद थे ।
श्री यादव ने सिविक सेंटर में स्थानीय व्यापारियों से डस्टबिन रखने तथा दुकानों से निकलने वाला कचरा सड़क पर न फेंकने की समझाइश दी । उन्होंने कहा कि यही कचरा उड़कर नाले- नालियों में जायेगा और उनके बहाव को अवरुद्ध करेगा । कलेक्टर ने गुजराती क्लब के सामने सड़क की दूसरी तरफ नाले के आसपास फैले कचरे पर भी स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों का ध्यान आकृष्ट करने के साथ-साथ मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को भी इस नाले को ऊपर से ढंकने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने रसल चौक के निरीक्षण के दौरान शटर लगी एक दुकान (तारी बाबू की दुकान ) के भीतर नल खुला छोड़ दिये जाने के कारण व्यर्थ बह रहे पानी पर दुकानदार के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए । श्री यादव बाद में नगर निगम मुख्यालय भी पहुँचे और निगम के सदन की बैठकों के लिये प्रस्तावित नए भवन के लिए चिन्हित स्थल का मुआयना किया ।
Created On :   25 Dec 2019 2:08 PM IST