राशन दुकान पहुँचे कलेक्टर तो वितरण की कोई जानकारी नहीं दे पाया सेल्समैन

The collector reached the ration shop and could not give any information
राशन दुकान पहुँचे कलेक्टर तो वितरण की कोई जानकारी नहीं दे पाया सेल्समैन
राशन दुकान पहुँचे कलेक्टर तो वितरण की कोई जानकारी नहीं दे पाया सेल्समैन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गरीबों को उनके हक का राशन मिल रहा है कि नहीं और उचित मात्रा में राशन दुकानों से बाँटा जा रहा है कि नहीं इसकी जाँच करने कलेक्टर भरत यादव गुरुवार को धनवंतरि नगर रोड स्थित एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पहुँच गये। उन्होंने सेल्समैन से अनाज वितरण और स्टॉक की जानकारी ली तो वह कुछ बता ही नहीं पाया। कलेक्टर ने इस लापरवाही पर तत्काल ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को दुकान का लाइसेंस िनलंबित करने के निर्देश दिये। 
जाँच में उचित मूल्य दुकान पर न तो कहीं दुकान होने का बोर्ड लगा मिला   और न ही कहीं खाद्यान्न की दरों का उल्लेख किया गया था। सेल्समैन जुलाई में मिले राशन के आवंटन की भी जानकारी कलेक्टर को नहीं दे पाया। उन्होंने इन सब कमियों को देखते हुए मौके पर मौजूद खाद्य निरीक्षकों को भी जमकर फटकार लगाई।  उन्होंने खाद्य निरीक्षकों से पूछा कि आखिर वे कर क्या रहे हैं, उचित मूल्य दुकानों की ये सब कमियाँ उन्हें क्यों दिखाई नहीं देतीं। कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों को उचित मूल्य दुकान को तत्काल निलंबित कर इसके उपभोक्ताओं को दूसरी दुकान से अटैच करने के निर्देश दिये। उन्होंने राशन वितरण में अनियमितताओं की मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने की हिदायत भी खाद्य अधिकारियों को दी। इसके अलावा खाद्य विभाग के एक अधिकारी को नोटिस भी जारी किया। उन्होंने कहा कि अनियमितता बरतने वाली उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ कार्यवाही में देर हुई तो संबंधित खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध एक्शन लिया जायेगा।


 

Created On :   24 July 2020 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story