कमिश्नर ने संभाग की खराब सडक़ों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

The commissioner reprimanded the responsible officers for the bad roads of the division
कमिश्नर ने संभाग की खराब सडक़ों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप खराब सडक़ की होगी मरम्मत कमिश्नर ने संभाग की खराब सडक़ों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर के साथ ही संभाग की खराब सडक़ों व गड्ढों को लेकर कमिश्नर राजीव शर्मा ने पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी व पीएमजीएसवाय विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने गोरतरा पेट्रोल पंप के पास सडक़ में हुए गड्ढों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समतल करने के निर्देश दिए। बता दें कि शहर में प्रवेश के साथ ही गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप खराब सडक़ को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुई है। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश पर एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक आशीष पटेल ने बताया कि मंगलवार से ही गोरतरा पेट्रोल पंप के पास क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत के कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

आरएस भील, मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई सडक़ों की स्थिति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत का कार्य भी कराया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन सडक़ों की मरम्मत कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने कहा। कमिश्नर ने कहा कि सात दिन में सडक़ों की स्थिति बेहतर नहीं हुई तो ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस भील, मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Created On :   13 Sept 2022 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story