आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 17 को समिति बनाएगी आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र

The committee will make Anganwadi center number 17 ideal Anganwadi center
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 17 को समिति बनाएगी आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र
पन्ना आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 17 को समिति बनाएगी आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महिला आरोग्य समिति की बैठक शिवाजी वार्ड क्रमांक ०8 आंगनबाड़ी केंद्र 17 में हुई। जिसमें शहरी आशा कार्यकर्ता श्रीमती भारती शर्मा एवं आंगनबाड़ी के केंद्र के हितग्राही उपस्थित हुए। बैठक में उत्कृष्ट शिक्षा स्वास्थ्य एवं महिला समिति की सचिव श्रीमती वर्षा शुक्ला ने बताया कि महिला आरोग्य समिति के उद्देश्य को पूरा करने के लिए समीक्षा बैठक के साथ-साथ आज हमारी समिति के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र 17 को गोद लिया गया है। जहां पर समिति के द्वारा उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं एवं बच्चों के खेलने और उनका ज्ञानवद्र्धन करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने पर सभी से चर्चा हुई। समिति सचिव श्रीमती वर्षा शुक्ला ने बताया कि वार्ड नंबर ०8 का व्हाट्सएप गु्रप बना रहे हैं। जिसमें हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार हितग्राही को सीधे जानकारी मिले एवं दस्तक अभियान में जो कुपोषित, एनीमिक, जन्मजात विकृति वाले बच्चे निकल कर आए हैं। उनके अभिभावक का भी एक व्हाट्सएप गु्रप बनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से हर मां और उन बच्चों की जांच कराने हेतु वार्ड नंबर ०8 में स्वास्थ कैंप प्रत्येक माह लगाया जाएगा। 

Created On :   5 Sept 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story