जिले में रेत ठेका संचालित करने वाली कंपनी तीन महीने से कर रही थी टैक्स चोरी

The company operating the sand contract in the district was doing tax evasion for three months
जिले में रेत ठेका संचालित करने वाली कंपनी तीन महीने से कर रही थी टैक्स चोरी
आराध्य ग्रुप पर जीएसटी का छापा जिले में रेत ठेका संचालित करने वाली कंपनी तीन महीने से कर रही थी टैक्स चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जले का रेत ठेका संचालित करने वाली कंपनी आराध्य ग्रुप के राइट टाउन स्थित दफ्तर में मंगलवार की रात करीब 8 बजे सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी की इंवेस्टिगेशन विंग को कंपनी संचालकों द्वारा टैक्स चोरी करने की सूचना मिली थी,जिसके प्रमाण जुटाने के बाद ये कार्यवाही की गई है। शुरुआती जाँच में पता चला कि रेत ठेके की रॉयल्टी में सेन्ट्रल जीएसटी को 18 प्रतिशत का टैक्स जमा करना होता है, लेकिन कंपनी द्वारा पिछले तीन महीने से महज पाँच प्रतिशत टैक्स ही जमा कराया जा रहा था। देर रात तक इंवेस्टिगेशन टीम के सदस्य आराध्य ग्रुप के दफ्तर में कम्प्यूटर और दस्तावेजों की जाँच करते रहे। जाँच दल को टैक्स चोरी के अलावा कंपनी के अन्य कारोबारों के बारे में भी महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं, जिसके संबंध में भी कंपनी के संचालकों और दफ्तर के अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की गई। 
उल्लेखनीय है कि राइट टाउन स्टेडियम के समीप आराध्य ग्रुप का दफ्तर है। कंपनी में कई रेत कारोबारी और रसूखदारों की पार्टनरशिप है। वर्ष 2019 में आराध्य ग्रुप को जिले का रेत ठेका शासकीय निविदा के जरिए मिला था। सेन्ट्रल जीएसटी के अफसरों ने टैक्स चोरी के संदेह पर छापेमारी की बात तो स्वीकारी है, लेकिन कंपनी के संचालक उसके पार्टनरों और कौन-कौन सी अन्य अनियमितताएँ पाई गई हैं, इसके संबंध में जाँच पूरी होने के बाद ही अधिकृत जानकारी देने की बात कही है।

Created On :   18 Aug 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story