निजी अस्पताल के हाल... डेंटल डॉक्टर कर रहे कोरोना पेशेंट का इलाज - चिकित्सक पिछले छह दिनों से होम क्वारेंटाइन

निजी अस्पताल के हाल... डेंटल डॉक्टर कर रहे कोरोना पेशेंट का इलाज - चिकित्सक पिछले छह दिनों से होम क्वारेंटाइन
निजी अस्पताल के हाल... डेंटल डॉक्टर कर रहे कोरोना पेशेंट का इलाज - चिकित्सक पिछले छह दिनों से होम क्वारेंटाइन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में यहां एक बीडीएस डॉक्टर मरीजों को इलाज दे रहे हैं। इस अस्पताल में अभी तक सेवाएं देते आ रहे मेडिकल कॉलेज के एक विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य खराब होने पर पिछले छह दिनों से होम क्वारेंटाइन हैं। इस वजह से वे अस्पताल में राउंड नहीं ले रहे हैं।इस बीच अस्पताल का प्रबंधन संभालने वाले डेंटल डॉक्टर ही मरीजों को इलाज दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीडीएस डॉक्टर इस तरह से मरीजों को इलाज नहीं दे सकते। कोविड मरीजों के इलाज के लिए एमडी मेडिसिन डॉक्टर ही अधिकृत हैं। इस लापरवाही पर प्रशासन का ध्यान नहीं हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सक होम क्वारेंटाइन-
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के एक विशेषज्ञ चिकित्सक एक निजी अस्पताल में लम्बे वक्त से सेवाएं दे रहे थे। 15 सौ रुपए प्रति मरीज के हिसाब से वे कंसल्ट फीस ले रहे थे। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे बीते रविवार से होम क्वारेंटाइन है। डॉक्टर के होम क्वारेंटाइन होने के बाद से निजी अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ नहीं है, जो मरीजों को इलाज दे सके।
पीपीई किट में बाहर घूम रहे मरीज-
इस अस्पताल के हालात यह है कि यहां भर्ती मरीज पीपीई किट पहनकर खुले में घूम रहे है। इन मरीजों को अस्पताल से बाहर आने से नहीं रोका जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों अस्पताल से लगे दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया था।
एक मरीज के साथ परिवार के चार सदस्य-
इस अस्पताल में भर्ती होने वाले हर मरीज को अपने साथ एक अटेंडर रखना जरूरी है। अस्पताल में प्रवेश पर पाबंदी न होने पर जब चाहे मरीज के परिजन आ जा सकते है। ऐसी स्थिति में कई मरीजों के साथ परिवार के तीन से चार सदस्य अस्पताल में मौजूद होते है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर मरीज के साथ परिवार के सदस्यों को नहीं रखा जा सकता। यह भी संक्रमण का एक बड़ा कारण बन सकता है।

Created On :   10 Oct 2020 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story