नगरपालिका व ग्राम पंचायत की सीमा से लगी रोड की हालत दयनीय

The condition of the road near the boundary of the municipal gram panchayat is pathetic
नगरपालिका व ग्राम पंचायत की सीमा से लगी रोड की हालत दयनीय
मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं, छात्र करते हैं खतरों का सफर नगरपालिका व ग्राम पंचायत की सीमा से लगी रोड की हालत दयनीय

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरपालिका शहडोल एवं कुदरी ग्राम पंचायत की सीमा तय करने वाली रोड उपेक्षा की शिकार है। न्यू हाउसिंग बार्ड से लगी बुढ़ार रोड से जोडऩे वाली इस रोड में सैकड़ों गड्ढे बने हुए हैं। इस रोड से होकर रोज सैकड़ों विद्यार्थी आते-जाते हैं, जिनके लिए खतरे से कम साबित नहीं होता। लल्लू सिंह तिराहे के आगे से पंचायत की ओर निकली सडक़ आगे किया तिराहे के पास निकलती है। बीच में एक निजी विद्यालय है। जिसके लिए यही एक मात्र रास्ता है। कई कालोनियां भी बन रही हैं। हनुमान मंदिर के सामने एक ट्रांसपोर्ट एवं एक टाइल्स का गोदाम है। जहां भारी वाहनों का आना-जाना होता है। लोगों का कहना है कि इन्हीं वाहनों ने सडक़ को खराब कर दिया है। आगे भी सडक़ की हालत खराब है लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Created On :   14 Sept 2022 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story