- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फरवरी माह से बकाया वालों के आज से...
फरवरी माह से बकाया वालों के आज से कटेंगे कनेक्शन - एसीएस ने दिए निर्देश, बनाई जा रही बकायादारों की सूची
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का अमला एक बार फिर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करने लगा है। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने फरवरी माह से बिल जमा नहीं किया है उनके विद्युत कनेक्शन काटे जाएँगे। ऊर्जा विभाग के एसीएस संजय दुबे ने विगत दिवस वर्चुअल बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। इसके लिए जरूरी हो तो विद्युत कनेक्शन तक काटे जाएँ। जिन उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से बिल जमा नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए। इस निर्देश के बाद बिजली अधिकारियों ने बकायादारों की सूची बनाना शुरू कर दी है। जिन उपभोक्ताओं की 5 हजार से अधिक की राशि बकाया है सबसे पहले उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के दौरान बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली अभियान पर रोक लगाई गई थी। इस दौरान बिजली विभाग द्वारा बिल जमा नहीं करने पर भी किसी प्रकार की सख्ती नहीं बरती गई है, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए हैं। इतना ही नहीं कई बिजली उपभोक्ता तो ऐसे हैं जिन्होंने पिछले चार माह से बिल जमा नहीं किए हैं।
किश्तों में भी जमा होगी राशि
बताया जाता है कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन उपभोक्ताओं का पिछले दो से तीन माह का बिल बकाया है उन्हें इतनी राहत दी जा सकती है कि वे किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं, मगर फरवरी माह से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता अगर एक मुश्त राशि जमा नहीं करते हैं तो उनके विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। सूत्रों की मानें तो सबसे पहले 5 हजार से अधिक राशि बकाया वालों की सूची तैयार की जा रही है। इन्हें बाकायदा सूचना दी जाएगी इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएँगे।
Created On :   14 Jun 2021 4:33 PM IST