आरक्षक व उसके पुत्रों ने दिखाई दबंगई, सिपाहियों से की मारपीट

The constable and his sons witnessed bullying, assaulted soldiers
आरक्षक व उसके पुत्रों ने दिखाई दबंगई, सिपाहियों से की मारपीट
आरक्षक व उसके पुत्रों ने दिखाई दबंगई, सिपाहियों से की मारपीट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र में बीती रात लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पेट्रोलिंग पर निकले सिपाहियों ने पेंटीनाका के पास कुछ लोगों की भीड़ जमा देखकर उन्हें लॉकडाउन का पालन करते हुए घर जाने की हिदायत दी। भीड़ में आरक्षक रसीद खान भी शामिल था। उसने सिपाहियों को हड़काते हुए वहाँ से जाने कहा और फिर विवाद करते हुए अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर दो सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की रिपोर्ट सिपाहियों द्वारा केंट थाने में दर्ज कराई गयी है।   सूत्रों के अनुसार केंट थाने में पदस्थ आरक्षक मंगल सिंह चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने साथी आरक्षक शुभम के साथ बीती रात चीता 911 शासकीय मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 03 ए 0688 से गश्त करते हुये पेंटीनाका के पास किंग्सवे पेट्रोल पम्प पहुँचे थे। पंप बंद था और वहाँ पर 5-6 लोग समूह बनाकर बैठे थे। उस समूह में पुलिस विभाग में आरक्षक रसीद खान भी शामिल था जिसे वह पहचानता है। उसने सभी से अपने-अपने घर जाने के लिए कहा तो रसीद खान ने दबंगई करते हुए आरक्षकों को धमकाना शुरू कर दिया। उसने सिपाहियों से गाली-गलौज कर उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया। इस बीच वहाँ पर मौजूद रसीद के बेटे परवेज व आफताब ने दोनों सिपाहियों से मारपीट करते हुए, धक्का-मुक्की कर जमीन पर गिरा दिया। मारपीट में उसकी पीठ व सीने में चोटें आईं हैं। रिपोर्ट पर  धारा 188, 294, 332, 353, 506, 34 भादंवि एवं 3(1)द, 3(1)ध, 3(2) (व्हीए) एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   24 April 2020 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story