- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ठेका कंपनी पर भी कसा शिकंजा, रेत का...
ठेका कंपनी पर भी कसा शिकंजा, रेत का अवैध उत्खनन कर भण्डारण की काट रहे थे पर्ची
डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी क्षेत्र में सोन नदी से नियमों को धता बताते हुए रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग द्वारा 15 घंटे से अधिक समय तक की गई कार्रवाई के दौरान जहां बड़ी संख्या में वाहन, रेत खनन की मशीनरी जब्त की गई वहीं ऐसे दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं जिनका उपयोग अवैध रेत को वैध बनाने के लिए किया जा रहा था। इस संबंध में रेत ठेकेदार सहित वाहन मालिकों व चालकों के विरुद्ध विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी दिनेश चन्द्र सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई में षडय़ंत्र तथा छलपूर्वक कूटरचना कर सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने पर ठेका कंपनी वंशिका ग्रुप के जीएम अजीत जादौन, मैनेजर खान, जब्त शुदा ट्रकों के मालिक एवं चालकों के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में धारा 379, 414, 420, 465, 467, 468, 120-बी भादवि व 4/21 खनिज अधिनियम 51 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
हाईवा, पोकलेन सहित साढ़े नौ करोड़ की बनाई गई है जब्ती
एसपी ने बताया कि नियमों को ताक में रखते हुए सोन नदी में लगातार अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में 10 सितंबर को रात्रि के समय पौंड़ी में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिली। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर देर रात रेत खदान में रेड की गई। नदी में अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करते 15 हाईवा, 1 पोकलेन मशीन तथा 1 पनडुब्बी मोटर बोट (पानी से रेत पृथक करने का उपकरण) जब्त की गई। अंधेरे का फायदा उठाकर 9 हाईवा रेत सहित तथा 11 खाली हाईवा उमरिया सीमा की ओर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। अवैध रेत उत्खनन परिवहन में संलिप्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 वाई 3599 भी जब्त हुई। मौके से पर्चियां व रसीद कट्टे बरामद हुए, जिनका प्रयोग रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत को वैध करने के लिए किया जा रहा था। कुल 11 हाईवा खाली एवं 24 हाईवा रेत से भरे हुए, 1 पोकलेन, 1 बोलेरो वाहन, 1 मोटर बोट (पनडुब्बी) जिनकी अनुमानित कीमत 9 करोड़ 50 लाख रुपए है, जब्त किए गए हैं।
राजसात हो सकते हैं जब्त वाहन
कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि 30 जून की मध्य रात्रि से 1 अक्टूबर तक नदियों से रेत उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंधित है। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा सोन नदी से रेत उत्खनन, परिवहन में संलिप्त वाहन, मशीनरी जब्त करने के साथ ही उन्हें राजसात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी नदियों के भीतर मशीनों का प्रवेश वर्जित है। इस प्रकार नियम विरुद्ध कार्य पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Created On :   13 Sept 2021 2:10 PM IST