हर्जाने से बचने ठेकेदार ने रची लूट की कहानी

The contractor made a robbery story to avoid damages
हर्जाने से बचने ठेकेदार ने रची लूट की कहानी
हर्जाने से बचने ठेकेदार ने रची लूट की कहानी


डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला निवासी ठेकेदार मनोज चौधरी पुत्र रामस्वरुप चौधरी 28 वर्ष ने शुकवार को अकहा हनुमान मंदिर के पास तीन बदमाशों द्वारा चाकू से हमला कर 25 हजार रुपए लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,मगर जब पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि मनोज अपने परिचित सुशील कोल उर्फ सुनील निवासी कोन थाना मऊगंज जिला रीवा हाल पिपरी कला के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर उचेहरा गया था,जहां दोनों ने शराब पी और फिर मनोज की ससुराल चले गए। वहां से लौटते समय मंदिर के समीप बाइक फिसल गई,जिससे दोनों लोग घायल हो गए। कुछ देर बाद ठेकेदार ने परिजनों को फोन कर बुलाया और उनके साथ अस्पताल चला गया,जहां उसने हादसे की बात छिपाकर लूट की कहानी सुना दी। वहीं होश आने पर सुशील टूटी-फूटी गाड़ी लेकर अपनी ससुराल चला गया। पुलिस के रडार में आने पर मनोज ने लूट की वारदात को झुठला कर हकीकत बताई,तब उसके बयान पर मनोज के खिलाफ धारा 279,337,308 का अपराध पंजीबद्ध किया गया,मगर जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने अस्पताल पहुंची तो पता चला की वह चंपत हो गया है।

Created On :   17 May 2020 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story