निगम ने कहा-सुधार कार्य के चलते नहीं भर पाईं टंकियाँ, परेशान हुए लोग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रमनगरा जलशोधन संयंत्र से शुक्रवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं हुई। इसके कारण बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ, त्रिपुरी, रामेश्वरम, मदर टेरेसा नगर, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राइट टाउन, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली, लेमा गार्डन, गोहलपुर, मोतीनाला, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, शिवनगर और करमेता क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। कई क्षेत्रों में पानी के टैंकर भी नहीं पहुँचे। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को तेवर एसटीपी प्लांट और रमनगरा जलशोधन संयंत्र में सुधार कार्य के कारण जलापूर्ति बाधित हुई। शनिवार सुबह से पानी की सप्लाई की जाएगी।
निगम ने लिया था शटडाउन
इधर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सप्लाई में उनकी तरफ से कोई व्यवधान नहीं था, बल्कि निगम के आवेदन पर शेड्यूल शटडाउन प्रदान किया गया था। डीई नवनीत राठौर का कहना है कि जबकि निगम की ओर से ऐसी जानकारी प्रसारित की गई कि पाॅवर सप्लाई बंद होने के कारण सप्लाई नहीं हो पाई। तय समय दोपहर 2 बजे के बाद रमनगरा की सप्लाई बहाल कर दी गई थी।
Created On :   29 April 2023 3:04 PM IST