गौवंश की भूख एवं उपचार के अभाव में न हो मृत्यु: कलेक्टर

The cows should not die due to hunger and lack of treatment: Collector
गौवंश की भूख एवं उपचार के अभाव में न हो मृत्यु: कलेक्टर
पन्ना गौवंश की भूख एवं उपचार के अभाव में न हो मृत्यु: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने गौशाला संचालकों एवं पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि कोई भी गौवंश भूख एवं बीमार होने पर उपचार के अभाव में मरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के लिए शीघ्र ही एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगीए जिससे बीमार गौवंश को उपचार के लिए चिकित्सालय तक ले जाया जाए। बैठक में गौशालावार गौवंश की जानकारी दी गई। गौशाला संचालकों द्वारा बताया गया कि आचार्य विद्यासागर गौरक्षा एवं संवर्धन समिति पवई की गौशाला में 5 हजार 409 गौवंश, श्रीराम असहायक जनचैरिटेबल सोसायटी झिन्ना में 507, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गौशाला अजयगढ में 100, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गौशाला भैसवाही में 105 एवं श्री सिद्धनाथ गौ सेवा सदन देवगांव में 547 गौवंश है। इसके लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के लिए अनुदान स्वरूप प्राप्त राशि गौ सदनों को आवंटित कर दी जाए। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि प्रत्येक गौशाला में कितने गौवंश हैं इसकी जानकारी प्रतिदिन संधारित करने के साथ पशु चिकित्सा सेवा विभाग को उपलब्ध कराई जाए। दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। बीमार होने वाले प्रत्येक गौवंश का उपचार सुनिश्चित करें। गौशाला में पशु चिकित्सक की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए। प्रतिदिन गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। गौशाला पवई के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गौशाला को दानदाता द्वारा शीघ्र ही एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है। गौशाला संचालक गौशाला को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए गोबर एवं गौमूत्र से संबंधित उत्पाद तैयार कर विक्रय करें। गौशाला संचालक आवश्यकतानुसार शासन से सहायता के प्रस्ताव तैयार कर पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग को उपलब्ध कराएं। शासन से मिलने वाली अनुदान राशि से पर्याप्त मात्रा में चारे एवं भूसे का क्रय कर भण्डारण किया जाए। संपन्न हुई बैठक में आर.के. मिश्रा एवं गौशाला संचालक उपस्थित रहे।

Created On :   15 March 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story