भूसा से भरी ट्राली में फैला करंट दो सगे भाईयों की मौत

The current spread in a trolley filled with straw, the death of two brothers
भूसा से भरी ट्राली में फैला करंट दो सगे भाईयों की मौत
पन्ना भूसा से भरी ट्राली में फैला करंट दो सगे भाईयों की मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कोतवाली थाना अन्तर्गत ग्राम हीरापुर टपरियन मे भूसा भरते समय दो भाई करेंट की चपेट मे आ गयें। जिसमे दोनो की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरापुर टपरियन निवासी श्याम बाबू यादव के दोनो पुत्र संस्कार (गोल)ू यादव उम्र 20 वर्ष तथा अजय  (अज्ज)ू यादव उम्र 18 वर्ष  सुबह करीब ०७ बजे टैक्टर मे भूसा भर रहें थें। उसी दौरान गोलू करेंट की चपेट मे आ गया। जिसे छुडाने के लिए दूसरा भाई अज्जू यादव दौडकर गया तो वह भी चिपक गया। दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनो द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तथा 108 एम्बूलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। लेकिन इलाज के पूर्व ही दोनो की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम कराया तथा शव परिजनो को सौप दिया गये। उक्त घटना से गांव तथा आसपास के क्षेत्र मे मातम का माहौल है। क्योकि माता पिता के दो ही संताने थी और एक साथ दो जवान बेटो की मौत हो जाने से माता- पिता का बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। तथा मामले मे विवेचना की जा रही है। 
 

Created On :   26 May 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story