निरीक्षण पर पहुंचे डीन ने संचालक को लगाई फटकार,स्वच्छता की समझाइश

The dean, who arrived at the inspection, reprimanded the operator, explained cleanliness
निरीक्षण पर पहुंचे डीन ने संचालक को लगाई फटकार,स्वच्छता की समझाइश
मरीजों को परोसा घटिया भोजन निरीक्षण पर पहुंचे डीन ने संचालक को लगाई फटकार,स्वच्छता की समझाइश

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को घटिया भोजन परोसा जा रहा है। कई बार शिकायतें आई लेकिन सुधार नहीं हुआ। कैंटीन में भी ताजा सामग्री नहीं मिलती। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.मिलिंद शिरालकर ने बुधवार को कैंटीन व रसाई का जायजा लिया और संचालक को फटकार लगाते हुए ताजा व स्वच्छ भोजन मरीजों को देने की हिदायत दी। शिकायत मिल रही थी कि कैंटीन में घटिया स्तर का खाना मरीजों को दिया जा रहा है। यदि कोई शिकायत करता है तो कैंटीन के कर्मचारी ध्यान नहीं देते। अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज भर्ती रहते हैं। उनके लिए खाना कैंटीन से ही मिलता है। लेकिन गुणवक्ता में सुधार नहीं हो रहा है। मरीजों को खट्टी और बासी दाल परोसी जा रही है। रोटी भी आधी पकी और आधी कच्ची दिया जा रही है। ऐसे में मरीजों को कैंटीन में खाना पौष्टिक नहीं, बल्कि घटिया मिलता है, जिससे उनका स्वास्थ्य सुधरने की बजाय और खराब हो जाता है।

दाल में पानी ही पानी-

मंगलवार की शाम जो खाना उसमें दाल खट्टी थी। दाल के नाम पर पानी ही पानी नजर आ रहा था। नर्स ने भी फटकार लगाई कि मरीजों को कैसे घटिया खाना दे रहे हो। तुम्हारे वजह से एक मरीज को 20-20 दिन तक छुट्टी नहीं मिल पाती है। क्योंकि घटिया खाने की वजह से घाव पक जाता है या फिर कुछ न कुछ समस्या होती रहती है। इससे मरीजों के अलावा हमें भी परेशानी होती है। अस्पताल में गंदगी भी फैली हुई है।

क्वालिटी सुधारने दी समझाइश-

बुधवार की सुबह डीन डॉ.शिरालकर अधीक्षक डॉ.नागेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ कैंटीन व रसोई का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने भोजन का जायजा लिया और कहा कि अब शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। मरीजों को बेहतर खाना खिलाएं। साथ ही उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए।
 

Created On :   16 Jun 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story