भगवान श्रीकृष्ण की अदभुत लीलाओं का बल्देव जी मंदिर में हुआ वर्णन

The description of the wonderful pastimes of Lord Shri Krishna in Baldev Ji temple
भगवान श्रीकृष्ण की अदभुत लीलाओं का बल्देव जी मंदिर में हुआ वर्णन
पन्ना भगवान श्रीकृष्ण की अदभुत लीलाओं का बल्देव जी मंदिर में हुआ वर्णन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के प्रसिद्ध श्री बल्देव जी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन १६ जून २०२२ से प्रारंभ होकर जारी है। श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस २१ जून को कथा व्यास महाराज महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रशेखर गिरी जी महाराज द्वारा भगवान श्री कुष्ण की लीलाओं का रसमय वाचन किया। जिसमें पूतना की कथा में विस्मय दूध पीने का आख्यान विस्तृत रूप से सुनाया गया। जिसमें जहरपान अपने स्तनों से कराने के कारण अंत में उसे माँ स्वरूप मानकर गोलोक प्रदान किया, माखन चोरी गोपियों के साथ अन्य कथाओं का मनोहर अमृतपान कथा व्यास द्वारा कराया गया। जिसमे समस्त श्रोता झूम उठे। संगीतमयी कथा २३ जून तक चलेगी इसके उपरांत २४ जून को हवन और भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित होगें।  

Created On :   22 Jun 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story