डॉक्टर ने ही पूरा नहीं किया 14 दिन का होम आइसोलेशन

The doctor did not complete the 14-day home isolation
डॉक्टर ने ही पूरा नहीं किया 14 दिन का होम आइसोलेशन
डॉक्टर ने ही पूरा नहीं किया 14 दिन का होम आइसोलेशन

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में 20 मार्च को भर्ती हुए मुकेश अग्रवाल परिवार के पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहीं एक महिला डॉक्टर ने खुद को होम आइसोलेट तो किया लेकिन 14 दिनों की गाइडलाइन को पूरा करने के पहले ही वे अस्पताल में काम करने पहुँच गईं। इस मामले में अधिकारियों का मानना है कि उनसे चूक हुई है नियमानुसार उन्हें 14 दिन पूरे होने के बाद ही काम पर लौटना था।  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहन्ती का इस मामले में कहना है कि 16 मार्च को मुकेश परिवार सहित िवक्टोरिया आए थे और दुबई से लौटने की जानकारी देकर जाँच कराने की माँग कर रहे थे। किसी में कोई लक्षण नहीं होने पर उन्हें घर में ही रहने कहा गया था। इस दौरान उन्होंने मुकेश द्वारा दी गई ओपीडी की पर्ची को लेकर उसमें ट्रेवल हिस्ट्री दुबई लिखा था। दूसरी ओर डॉ. मोहन्ती का कहना है कि वे आइसोलेशन वॉर्ड में नहीं गईं थीं बाहर ही रहीं, 16 तारीख को ओपीडी पर्ची लेने के दौरान हुए संपर्क से वे घबरा गईं थीं और खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। 
 

Created On :   7 April 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story