प्रतिबंधित दवाओं की डोजलिख रहा था झोला छाप डॉक्टर

The doctor was writing the banned drugs
प्रतिबंधित दवाओं की डोजलिख रहा था झोला छाप डॉक्टर
प्रतिबंधित दवाओं की डोजलिख रहा था झोला छाप डॉक्टर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चिकित्सकीय ज्ञान व उपचार के पर्याप्त साधन न होने के बाद भी मरीजों का इलाज कर उनकी बीमारियों को और बढ़ाने व उन्हें ऐसी दवाओं की डोज देना जो कि प्रतिबंधित हैं और उनकी जान जोखिम में डालने वाले एक और झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ गढ़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व गोरखपुर व घमापुर में इसी तरह के मामले दर्ज किए जा चुके हैैं। 
 इस संबंध में गढ़ा टीआई शफीक खान ने बताया कि जिला अस्पताल से मीडिया अधिकारी अजय कुरील द्वारा एक लिखित शिकायत देकर बताया गया था कि शाहीनाका गढ़ा में माँ नर्मदा क्लीनिक का संचालन करने वाले डॉ. अजय श्रीवास्तव एमबीबीएस डॉक्टर नहीं हैं। इसके बावजूद उनके द्वारा एमबीबीएस, एमडी के प्रिस्क्रिप्शन पैड का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके प्रिस्क्रिप्शन पैड का इस्तेमाल कर डॉ. अखिलेश पटैल मरीजों की जाँच कर परचे में  प्रतिबंधित दवाएँ लिखता है बाकी समय वह क्लीनिक से लगे हुए मेडिकल स्टोर में बैठकर दवाएँ बेचता है। इस शिकायत के आधार पर झोला छाप डाक्टर के खिलाफ धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   13 May 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story