- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांच मिनट की बारिश में ही बड़े...
पांच मिनट की बारिश में ही बड़े बाजार की नाली चोक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर को भोपाल जैसा खूबसूरत शहर बना देने के दावे बड़बोले नेताओ की जुबांन से चुनाव के वक्त डेढ़ दशक से नगरवासी सुन रहे हैं। नगर पालिका के चुनाव आने के साथ जनता को हसीन सपने दिखाने वाले वादों का दोैर फिर से सुनाई देने लगा है परंतु शहरवासियो की समस्याओं को लेकर जिले रहनुमा राजनेताओं ने क्या काम किया इसको लेकर भीषण जल संकट से जूझ रहे शहरवासी की जुबान पर सवाल खड़े हैं। पन्ना शहर को भोपाल जैसा खूबसूरत शहर बना देने का हसीन ख्वाब दिखाकर जनता से वोट ले चुके पन्ना शहर की हालत गई गुजरी है। शहर का यातायात सुधरने की वजह लगातार कमजोर होते जा रहा है शहर के नाले एवं नालियों की हालत पहले से ही बत्तर हो चुकी है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र बड़ा बाजार में ही ऐसी है कि आज शाम को जब मुश्किल से दस मिनट बारिश हुई तो बड़ा बाजार की नालियां चोक हो गई और नालियों की की गंदगी, पॉलीथीन तथा अन्य दूषित सागग्री आगे बढऩे की वजह सडक़ो में पानी भरने के साथ जमा हो गई। दुकानदारो की दुकानों के सामने ही नाली की चोक हो जाने की वजह से गंदगी जमा हो गई। सडक़ में काफी ऊँचाई के तक नाले का गंदा पानी जमा होकर दुकानों के अन्दर तक पहँुचने लगा। जिसे रोकने के लिए दुकानदारों को वाईपर आदि के जरिए नाली के गंदे पानी को आगे बढऩे के लिए काफी देर तक कसरत करनी पड़ी। नाली का पानी सडक़ में आ जाने की वजह से वाहन चालको एवं राहगीरों को भी परेशान होते देखा गया। पन्ना शहर को स्वच्छ शहर बनाने को लेकर भारत सरकार की स्वच्छ योजना को लेकर हर साल लाखों रूपये की राशि प्राप्त हो रही है किन्तु शहर को हमेशा स्वच्छ रखने के लिए नाली और नालों का जो उपयुक्त ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए वह नही किया गया है। वर्षाे पुरानी जो नालियां बनाई गई थीं उनके ऊपर अवैध रूप से निर्माण होने से ज्यादातर नालियां सिमट चुकी है साथ ही साथ कई कुलियों और गलियों में नालियों का अस्तित्व भी समाप्त हो चुका है जिसकी वहज से जहां आम दिनों में नालियों में गंदगी जाम रहती है तथा गंदगी की आवोहवा के बीच कई क्षेत्रों में लोग मुश्किल का सामना करते हुए रह रहे हैं। वहीं बारिश के दौरान नालियों के चोक हो जाने के बाद जो गंदगी फैलती है वह रहवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बन रही हेै।
Created On :   21 Jun 2022 2:58 PM IST