- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खिलाडिय़ों को ग्वालियर भेजने शिक्षा...
खिलाडिय़ों को ग्वालियर भेजने शिक्षा विभाग के पास नहीं पैसे का इंतजाम
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बास्केटबाल की संभाग की टीम को 15 से 19 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने ग्वालियर पहुंचना था। इधर, शिक्षा विभाग के पास खिलाडिय़ों को ग्वालियर भेजने के लिए बजट का इंतजाम नहीं होने के कारण वे नहीं जा पाए। यह स्थिति तब है जब आदिवासी अंचल में फुटबाल क्रांति से लेकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए दूसरे प्रकार के दावे किए जा रहे हैं।
बता दें कि खिलाडिय़ों की इस समस्या पर रविवार को दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। इस बीच बजट की कमी से ग्वालियर नहीं जाने वाले खिलाडिय़ों ने रविवार को कमिश्नर राजीव शर्मा से मुलाकात की और परेशानी बताई। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने कहा।
इच्छा है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलें
शिक्षा विभाग के पास बजट की कमी से ग्वालियर नहीं जाने वाले खिलाडिय़ों ने बताया कि उनकी भी इच्छा है कि वे ग्वालियर में आयोजित रास्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खिलाड़ी शिखर शुक्ला, अथर्व राज सिंह, सारांश शुक्ला, राजवीर सिंह, लक्ष्य बत्रा, उत्कर्ष गुप्ता, ईशांत केसरवानी व अक्षय सिंह जायसवाल सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने अपनी परेशानी से कमिश्नर राजीव शर्मा को रविवार को अवगत कराया है।
बजट मिला तो आज रवाना हो सकती है टीम
बास्केटबाल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर से ग्वालियर में होना है। खिलाडिय़ों ने बताया कि शिक्षा विभाग के पास बजट का इंतजाम हो जाए तो टीम 14 नवंबर को रवाना होकर अगले दिन ग्वालियर पहुंच सकती है।
Created On :   14 Nov 2022 2:51 PM IST