- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- बड़े भाई ने की थी छोटे भाई की...
बड़े भाई ने की थी छोटे भाई की हत्या
डिजिटल डेस्क गोरखपुर डिंडोरी । गाड़ासरई थानांतर्गत बिठठलदेह गांव में बीते मंगलवार की देर रात रोड किनारे एक अधेड़ की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में मृतक मुंजन यादव पिता गंगा राम यादव की हत्या उसके सगे बड़े भाई संजय यादव ने ही कुल्हाडी से मारकर कर दी थी। जिसके बाद मामले को छिपाने के लिए उसने अपने भाई का शव नाले के पास हाईवे किनारे फेक दिया था। गाड़ासरई टीआई प्रभारी भूपेन्द्र कुमार पन्द्रो ने बताया कि मामले में जब विवेचना की गई तो पता चला कि आरोपी संजय यादव ने अपनी पत्नी के साथ मृतक के संबंध होने पर घटना को अंजाम दिया। आरोपी को अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह था। जिसमें पत्नी के संबंध मृतक मुंजन यादव से थे, लेकिन पुलिस को जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है। हत्या के मामले में पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच की। जिसके बाद आरोपी भाई संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।
Created On :   14 Aug 2021 2:34 PM IST