बोरी से बघवार विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से बाधित रही विद्युत व्यवस्था

The electrical system was disrupted due to falling of trees in the Baghwar power line from the sack
बोरी से बघवार विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से बाधित रही विद्युत व्यवस्था
पन्ना बोरी से बघवार विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से बाधित रही विद्युत व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत तीन दिनों से लगातार बारिश होने से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो रही है बोरी  से बघवार ३३ केव्ही विद्युत लाइन में पेड़ गिर जाने से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। जानकारी मिलने पर कनिष्ठ अभियंता शाहिद अली खांन को नेतृत्व में विद्युता विभाग की टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुये विद्युत सप्लाई बहाल करने के लिये लाइन में गिरे पेड़ को हटवाया गया और इसके बाद लंबी दूरी तक टूटे विद्युत लाइन के तारों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा खंभों में चढक़र जोड़ा गया। बारिश के बीच विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन के बहाली को लेकर शीघ्रता के साथ की गई कार्यवाही से विद्युत आपूर्ति आज बहाल हो गई जिस पर लोगों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री सहित उनकी टीम के प्रति आभार जताया है। 

Created On :   23 Aug 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story