मेडिकल सुसाइड मामला रैगिंग की शिकायत यूजीसी से करेंगे परिजन

The family will complain to the UGC about the medical suicide case of ragging
मेडिकल सुसाइड मामला रैगिंग की शिकायत यूजीसी से करेंगे परिजन
मेडिकल सुसाइड मामला रैगिंग की शिकायत यूजीसी से करेंगे परिजन

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  मेडिकल कॉलेज में पीजी के छात्र भगवत देवांगन द्वारा हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या किए जाने के मामले में मेडिकल के 5 चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में परिजनों ने एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा रैगिंग सेल दिल्ली भेजी गयी रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए रैगिंग मामले की शिकायत यूजीसी से करने की बात कही है। इस संबंध में मृतक के भाई प्रहलाद देवांगन का दावा है कि एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा जो रिपोर्ट दिल्ली भेजी गयी है उसमें उनके भाई से रैगिंग होने के प्रमाण नहीं मिलने की बात कही गयी है जबकि रैगिंग के चलते ही उसने आत्मघाती कदम उठाया था। उनका कहना है कि भाई की मौत की निष्पक्ष जाँच के लिए वे पूरे प्रमाण यूजीसी को भेजेंगे। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सकों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
*मेडिकल के 5 सीनियर चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने जैसी कोई सूचना थाने से नहीं मिली है। सूचना मिलने पर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग से मार्गदर्शन माँगा जाएगा और उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
प्रदीप कसार, डीन मेडिकल कॉलेज
 

Created On :   5 Nov 2020 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story