किसान को मिला 11.88 कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा

The farmer got a jam quality diamond weighing 11.88 carats
किसान को मिला 11.88 कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा
पन्ना किसान को मिला 11.88 कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के झरकुआ ग्राम निवासी एक एकड़ के कायस्थकार गरीब कृषक प्रताप सिंह यादव को जिले में स्थित ग्राम कृष्णा कल्याणपुर की पटी खदान में 11.88 कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का हीरा बुधवार की दोपहर को मिला है। कृषक को मिले दुर्लभ श्रेणी के हीरे की अनुमानित कीमत पचास लाख रूपए से अधिक की आंकी जा रही है। हीराधारक कृषक द्वारा जिले में स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर प्राप्त हीरे को जमा कराया गया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि उथली खदान से प्राप्त हीरों की आगामी नीलामी में बोली के लिए इस हीरे को रखा जायेगा।
 

Created On :   5 May 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story