बोदा के किसानों मिले न्याय एवं जिले के युवाओं को मिले जेके कंपनी में रोजगार: रामवीर तिवारी

The farmers of Boda got justice and the youth of the district got employment in JK Company: Ramveer Tiwari
बोदा के किसानों मिले न्याय एवं जिले के युवाओं को मिले जेके कंपनी में रोजगार: रामवीर तिवारी
पन्ना बोदा के किसानों मिले न्याय एवं जिले के युवाओं को मिले जेके कंपनी में रोजगार: रामवीर तिवारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोदा में जेके कम्पनी के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पन्ना कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता रामवीर तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि किसान संघर्ष को महीने होने वाले हैं लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उन किसानों की तरफ  ध्यान नहीं दे रही है आखिर क्या कारण हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जेके कम्पनी से अपना हिस्सा लेकर शांत बैठे हुए हैं। जिले के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं उनकी तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी अपना स्टैंड  क्लियर क्यो नहीं कर रही है जेके कम्पनी अगर किसानों की जमीन लेना चाहते हो तो उनकी बात को सुनना पड़ेगा मानना पड़ेगा। हम ने केंद्र सरकार को भी किसानों के आगे झुकते देखा है तो फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान इन  किसानों की क्यों नहीं सुन रहे है कहि न कही मिली भगत दिख रही है। इस भीषण ठंड में किसान धरना प्रदर्शन दे रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है किसानों की जमीन को जबरन हडपने का प्रयास किया जा रहा है जो को बेहद ही निंदनीय है। बोदा के किसानों के आंदोलन खत्म करवाने का प्रयास लगातार भाजपा नेता करवा रहे हैं खुद को किसान हितेषी बताने वाले आज किसानों को रुलाने में लगे हुए हैं श्री तिवारी ने कहा भाजपा नेता इस किसान आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन बता रहे हैं लेकिन सच तो यह है कि कांग्रेस हमेशा से किसानों के समर्थन में रही है और आगे भी समर्थन में रहेंगे लेकिन भाजपा हमेशा से किसानों के बिरोध में रही है श्री तिवारी ने कहा हम चाहते हैं जल्द से जल्द किसानों की मांग मानी जाए और जिले के सत्तर प्रतिशत युवाओं को जेके कम्पनी में नौकरी दिलाई जाए। 

Created On :   20 Jan 2022 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story