उल्लास के साथ मनाया गया दीपोत्सव का पर्व, दूसरे दिन भी गूंजते रहे धमाके

The festival of Deepotsav celebrated with gaiety,
उल्लास के साथ मनाया गया दीपोत्सव का पर्व, दूसरे दिन भी गूंजते रहे धमाके
दीपों से रोशन हुए घर, हुई आतिशबाजी उल्लास के साथ मनाया गया दीपोत्सव का पर्व, दूसरे दिन भी गूंजते रहे धमाके

डिजिटल डेस्क,शहडोल। दीपों का पर्व दीपावली जिले भर में उत्साह के साथ मनाई गई। परंपरागत ढंग से प्रत्येक घरों को रोशन किया गया। कहीं बिजली वाले झालर माहौल को आकर्षक बना रहे थे, तो कहीं मिट्टी के दिए से हर घर रौशन हो रहा था। हर जगह दीपोत्सव का उत्साह देखते ही बनताज था। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी ने कोई प्रयास नहीं छोड़ा। घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई पहले से ही कराई जा चुकी थी। दीपावली के दिन हर घर के दरवाजे और आंगन में रंग बिरंगी रंगोली सजाई गई।

इनके बीच जलते दिए माहौल को भव्यता प्रदान कर रहे थे। इसके बाद शाम होते ही शुभ मुहूर्त में धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। मां लक्ष्मी के पूजन के बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। छोटे बच्चों ने जहां फुलझडिय़ां व लड़ी जलाई, वहीं युवकों ने तेज आवाज वाले पटाखे जलाए। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। दीवाली के दूसरे दिन मंगलवार की शाम को भी जगह-जगह पटाखों की गूंज सुनाई देती रही।

संघ कार्यालय में हुआ लक्ष्मी पूजन

दीपावली के अवसर संघ कार्यालय में विधि विधान से लक्ष्मी पूजन किया गया। इस अवसर पर शहर के सभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लक्ष्मी पूजन उपरांत उपस्थितजनों को प्रसाद का वितरण किया गया।

रंगोली बनाकर मनाई खुशियां

दीपोत्सव पर्व पर मां लक्ष्मी की आराधना के साथ ही घर पर बालिकाओं व महिलाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर खुशियों का इजहार किया। कई घरों में रंगोली बनाने के लिए सुबह से तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी।

दीपावली के दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा

तिथि के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को अमावस्या रही, सूर्यग्रहण भी था। दो तिथियों के बाद भी परंपरानुसार दीवाली के दूसरे दिन परीवा जैसा माहौल रहा। बाजार बंद रहे, सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। शाम के समय इक्का दुकानें अवश्य खुलीं। होली व दिवाली के दूसरे दिन परीवा को अमूनन कहीं आना-जाना और वाहन निकलने से लोग परहेज ही करते हैं।

जुआ का भी चला दौर, पुलिस ने दी दबिश

दिवाली पर जगह-जगह जुआ के फड़ भी जमे। पुलिस ने 7 स्थानों पर दबिश देकर जुआडिय़ों के विरूद्ध कार्रवाई की। त्यौहारों के दौरान मुहिम के तहत 24 अक्टूबर को जिले के विभिन्न थानों ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की। खैरहा पुलिस ने 8 जुआरियों के कब्जे से 6310 रूपये, जयसिंहनगर पुलिस ने 4 के कब्जे से 6500 रूपये, अमलाई पुलिस ने 5 से 5400 रूपये, बुढ़ार पुलिस ने 3 से 1600 रूपये, कोतवाली पुिलस ने 6 से 480 रूपये एवं धनपुरी पुलिस ने 4 जुआरियों को पकडक़र 850 रूपये जब्त किए।

Created On :   26 Oct 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story