प्रारंभ हुई ५८२ परीक्षा केन्द्रों में पांचवी-आठवी की परीक्षा

The fifth-eighth examination started in 582 examination centers
प्रारंभ हुई ५८२ परीक्षा केन्द्रों में पांचवी-आठवी की परीक्षा
पन्ना प्रारंभ हुई ५८२ परीक्षा केन्द्रों में पांचवी-आठवी की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बोर्ड पैटर्न पर ५वीं व ८वीं की परीक्षायें आज शुक्रवार ०१ अप्रैल से जिले में प्रारंभ हो गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षाओं का आयोजन जिले के विभिन्न विकासखण्ड के संकुल अंंतर्गत ५०० विद्यालयों को बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में परीक्षाओं का आयोजन जिला शिक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी की गई डेट शीट के अनुसार नियत दिनांक को सुबह ०९ बजे ११:३० बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित है। ५वीं व ८वीं की परीक्षाा के निगरानी और निरीक्षण की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की टीमों को दी गई है। कक्षा ५वीं व कक्षा ८वीं की परीक्षा का आयोजन सरकारी स्कूलों में इन कक्षाओं में दर्ज कुल ३२ हजार ८६७ छात्र-छात्राओं के लिये किया जा रहा है जिनमें कक्षा ५वीं के १६८१७ तथा कक्षा ८वीं के १५९५० विद्यार्थी शामिल है। कक्षा ८वीं की परीक्षायें ११ अप्रैल तक तथा कक्षा ५वीं की परीक्षायें ८ अप्रैल २०२२ तक चलेगी। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के एपीसी व परीक्षा प्रभारी विभूती मोहन पटैरिया ने बताया कि परीक्षाओं के आयोजन के लिये संकुल केन्द्रों में परीक्षा सामग्री प्रश्न-पत्र उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई गई है। जिन्हें डेट शीट के अनुसार परीक्षा केन्द्रों के नियुक्त केन्द्राध्यक्ष प्राप्त करेंगें और परीक्षा संपन्न होने के बाद संकुल केन्द्र में जमा करेगें। प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन शाला संकुल से इतर दूसरे संकुल केन्द्रों में किया जायेगा। मूल्याकंन को लेकर भी परीक्षा आयोजन के साथ आवश्यक तैयारी की जा रही है।

Created On :   2 April 2022 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story