- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फायर स्टेशन के सामने ट्रैफिक में...
फायर स्टेशन के सामने ट्रैफिक में फंस रहा अग्निशमन विभाग, आग से बचाने करनी पड़ रही जद्दोजहद
डिजिटल डेस्क, नागपुर । कलमना क्षेत्र का फायर स्टेशन इन दिनों अवैध पार्किंग के कारण परेशान है। नो पार्किंग जोन होने के बाद भी कई ट्रक चालक बेतरतीब तरीके से यहां वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। जिससे कई बार फायर कॉल आने पर अग्निशमन विभाग को अपनी गाड़ी निकालने में दिक्कत होती है। इससे विभाग घटनास्थल पर देरी से पहुंच रहा है। हालांकि इस समस्या को लेकर यातायात विभाग से लेकर शहर पुलिस तक विभाग जा चुकी है। वहीं स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है। ऐसे में आनेवाले समय में बड़ी आग की घटना के वक्त विभाग की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंसने से क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि मनपा का फायर विभाग शहर में 9 फायर स्टेशन के साथ होनेवाली आग की घटनाओं पर काबू पाता है। सिविल लाइंस में इसका मुख्य कार्यालय है। शहर के 9 जगहों पर इसके सब स्टेशन है। पूर्व नागपुर की जिम्मेदारी के लिए कलमना फायर सब स्टेशन है। जहां ट्रेनिंग सेंटर भी है। राज्यभर से यहां ट्रेनिंग के लिए युवा आते हैं। इस फायर स्टेशन पर नेहरूनगर जोन से लेकर आशिनगर जोन तक लगभग 450 बस्तियों की जिम्मेदारी है। कलमना मार्केट में होनेवाली अनहोनी में भी इन्हें पहले पहुंचना पड़ता है। प्रति दिन आधा दर्जन कॉल अटेंड करने के लिए यहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकलती है। लेकिन इन दिनों फायर कॉल आने के बाद विभाग को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए देरी हो रही है। जिसका मुख्य कारण गेट के सामने लगनेवाली अवैध पार्किंग हैं।
नो पार्किंग जोन होने के बाद भी कई ट्रक चालक मनमाने तरीके से गेट के ठीक सामने ट्रकों को पार्क करते हैं। ऐसे में जब भी फायर की गाड़ी गेट से बाहर निकलती है, तो सायरन बजाते हुए इन्हें ट्रकों को हटाने तक रूकना पड़ता है। कई बार ट्रक चालक गाड़ी लगाकर यहां से कहीं चले जाते हैं। ऐसे में इसे हटाने के लिए काफी देर हो जाती है। जिससे घटनास्थल का हाल क्या होता है, यह अंदाजा लगाना आसान है। इस संबंध में विभाग ने पुलिस की मदद भी ली। जिसके बाद इसे नो पार्किंग जोन घोषित किया गया। बोर्ड भी लगाये गये, लेकिन ट्रक चालक नियमों को ताक पर रखते हुए यही पर गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं।
ट्रेनिंग के वक्त होती है परेशानी
राज्य के सभी छात्र यहीं ट्रेनिंग सेंटर में आकर प्रशिक्षण लेते हैं। जिसके लिए नियमित क्लास भी चलती है। लेकिन कई बार ट्रक चालकों के शोर-शराबे से इन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
प्रति दिन ट्रक चालकों की मनमानी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेट पर ही ट्रक लगाने से कई बार फायर की गाड़ियां निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी सूचना दी है। लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।
आनंद वाघमारे, उप अग्निशमन केन्द्र अधिकारी, कलमना
Created On :   6 Dec 2019 3:33 PM IST