24 फरवरी से शुरू होगी जिले में वर्ष की पहली नीलामी

The first auction of the year in the district will start from February 24
24 फरवरी से शुरू होगी जिले में वर्ष की पहली नीलामी
पन्ना 24 फरवरी से शुरू होगी जिले में वर्ष की पहली नीलामी

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में स्थित उथली हीरा खदानो से निकले हीरो की नीलामी २४ फरवरी २०२२ से शुरू होगी। नए वर्ष २०२२ की मे होने जा रही पहली नीलामी मे १०३ नग हीरे बोली के लिये रखे जायेगे। जिनका वजन १७५.८२ कैरेट बताया गया है। नीलामी में रखे जाने वाले हीरो की अनुमानित न्यूनतम बोली १ करोड ५६ लाख ६१ हजार ८९० रूपये आकी गई है। जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित होने वाली हीरो की नीलामी के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि २४ फरवरी से नीलामी प्रारंभ होगी नीलामी दिवस पर प्रतिदिन सुबह ९ बजे से ११ बजे तक नीलामी की बोली मे भाग लेने वाले व्याापारियो व्यक्तियो को के अवलोकन हेतु जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में हीरा नीलामी कक्ष मेें हीरे रखे जायेगे। प्रदर्शन समय उपरांत बोली की कार्यवाही शुरू होगी नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्तियो को नीलामी में भाग लेने के लिये ५ हजार रूपये की राशि पंजियन के लिये जमा करनी होगी। नीलामी मे उच्चातम बोली लगाने वाले जिस व्यक्ति को हीरा प्राप्त होता है उसे हीरा बिक्री की मूल्य की २० प्रतिशत राशि तत्काल जमा करवानी होगी तथा ३० दिन के अंदर शेष पूरी राशि जमा किये जाने पर उसे वह हीरा जो उसने नीलामी उच्चतम मूल्य लागाकर प्राप्त किया है उसे अदा कर दिया जायेगा। 
नीलामी में शामिल होगा सबसे बडा १४.०९ कैरेट वजनी हीरा
२४ फरवरी से प्रारंभ होने वाली हीरो की नीलामी मे पन्ना जिले की उथली हीरा खदानो से निकले तुआदारों को प्राप्त हुये जैम क्वालटी, आफ कलर, औद्योगिक किस्म के कुल ११३ नग हीरो को रखा जायेगा। इनमें सबसे बडे हीरा जिसका वजन १४.०९ कैरेट क्वालिटी जैम शामिल है नीलामी में जैम क्वालिटी के अन्य बेहतरीन जैम क्वालिटी के अन्य जो हीरे रखे जाने है उनमें जैम क्वालिटी के ४ नग हीरे वजनी क्रमश: १३.५४ कैरेट, ६.६६ कैरेट, ६.४१ कैरेट, ६.०८ केैरेट शामिल है। इसके अलावा आफ कलर के बेहतरीन हीरो में वजनी ५.३० कैरेट, ४.०२ कैरेट, २.८६ कैरेट, १.७३ कैरेट, १.२३ कैरेट के ५ नग हीरे नीलामी के लिये रखे जायेगे औद्योगिक किस्म के मुख्य हीरो मे वजनी २.८१ कैरेट,१.७५ कैरेट,१.५१कैरेट,१.४८ कैरेट आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। 

Created On :   3 Feb 2022 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story