तिलवारा में शुरू हुआ कोविड से मृत लोगों का अंतिम संस्कार चौहानी को भी बढ़ाया जाएगा

The funeral of dead people from Kovid started in Tilwara will also be extended to Chauhani
तिलवारा में शुरू हुआ कोविड से मृत लोगों का अंतिम संस्कार चौहानी को भी बढ़ाया जाएगा
तिलवारा में शुरू हुआ कोविड से मृत लोगों का अंतिम संस्कार चौहानी को भी बढ़ाया जाएगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना से रोजाना मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में चौहानी श्मशानघाट छोटा पडऩे लगा है। यही कारण है कि नगर निगम ने अब तिलवाराघाट स्थित श्मशानघाट में भी कोरोना पॉजिटिव और कोरोना सस्पेक्टेड मृतकों का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया है। इसके साथ ही चौहानी श्मशानघाट को विस्तार दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम बुधवार को चौहानी श्मशानघाट का निरीक्षण करेगी।  नगर निगम के सहायक आयुक्त प्रफुल्ल गठरे ने बताया कि चौहानी श्मशानघाट में लगातार जगह कम पड़ रही थी, जिससे मृतकों के परिजनों को भी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए अब तिलवारा श्मशानघाट में भी अंतिम संस्कार शुरू किए गए हैं। 
निगम को दें सूचना -  नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन भी परिजनों को कोरोना से मृत हुए लोगों का अंतिम संस्कार नगर निगम कर्मचारियों से करवाना हो, वे स्वास्थ्य निरीक्षक कोंडैया यादव के मोबाइल नम्बर 7024250017 और मनोज रजक सुपरवाइजर के मोबाइल नम्बर 7999304394 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 
 

Created On :   14 April 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story