- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दोगुना धन करने का लालच देकर ठगी...
दोगुना धन करने का लालच देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। पुलिस ने धन को दोगुना करने का लालच देकर सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति से २ लाख ३५ हजार रूपए की रकम हडप लेने तथा पीडित व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट किए जाने की बात कहने पर नाराज होकर रात में घर में घुसकर लाठी-डण्डे से हमला करने की घटना का खुलासा करते हुए बदमाश गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों सरवर किताब कलुआ खान उम्र 27 वर्ष, जफर पिता सलीम खान उम्र 32 वर्ष, मुसलीम पिता तुल्लन खान उम्र 50 वर्ष, आरिफ पिता नूर खान उम्र 35 वर्ष, हसीन पिता बुरा खान उम्र 35 वर्ष, गफ्फार खान पिता सलीम खान उम्र 33 वर्ष सभी निवासी आगरा उत्तर प्रदेश के कब्जे से २ लाख रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त चार लाठी, दो बका तथा वारदात में प्रयोग की गई कार क्रमांक यूपी-80-बीपी-0935 एवं एक मोबाईल जप्त किया है। घटना एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही के संबध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घटना संबध में पीडित फरियादी द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०२२ को सलेहा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना अनुसार फरियादी के गांव में एक व्यक्ति खेल-तमाशा दिखाने दिनांक १२ दिसम्बर २०२१ को आया था जिसने उससे कहा कि काफी गरीब दिखते हो अमीर बनना चाहते हो तो उपाय बता सकता हूं। फरियादी के उपाय पूंछने पर उसने कहा कि वह चार-पांच साथी हैं जो तुम्हारे घर में पूजा करेंगे तुम जितना रूपया हम दोगे वह दुगना करके तुम्हें दे देंगे। फरियादी खेल दिखाने वाले ठग के मकडजाल में आ गया और उसके द्वारा दिनांक १५ दिसम्बर २०२१ को ११ बजे दिन में बताए अनुसार उस व्यक्ति के साथ पांच-छ: अन्य लोगों को २ लाख ३५ हजार रूपएस की नगद रकम जोकि उसके द्वारा घर की व रिश्तेदारों से उधारी लेकर जुटाई गई थी दे दी गई। रकम देने के बाद पीडित फरियादी ने पूजा करके रकम को दोगुना करने की बात कही गई तब उन लोगों द्वारा दो से तीन दिनों में आकर काम कर देंगे यह बात कही गई और सफेद रंग की कार से चले गए तथा उसे अपना मोबाईल नंबर दे गए। जिसके बाद वह उसके द्वारा दी गई रकम को दोगुना करने के लिए तीन दिन बाद भी नहीं आए तब उसके द्वारा उनके द्वारा दिए गए मोबाईल पर सम्पर्क करने किया जाने लगा और वह लोग टालमटोली करते रहे। अंतत: परेशान होकर जब उसने उनसे कहा कि काफी समय हो गया और वह पुलिस में रिपोर्ट कर रहा हूं। बस इसके बाद दिनांक १६-१७ जनवरी २०२२ की रात्रि को करीब एक बजे मकान के पीछे के दरवाजे से चार व्यक्ति लाठी-डण्डे लेकर घुस गए। सडक पर बाहर दो लोग बका लिए खडे हुए थे। घर में घुसे चार व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौंच करते हुए लाठी-डण्डे से मारपीट की गई तथा पुलिस में रिपोर्ट करने पर पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी गई। घटित वारदात पर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध सलेहा थाना में धोखाधडी करने, रात में घर में घुसकर गाली-गलौंच व मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला कायम करते हुए विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बनाई टीम, पकडे गए आरोपी
सलेहा थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई सनसनीखेज वारदात की जब थाने में रिपोर्ट हुई तो थाना प्रभारी सलेहा सुयश पाण्डेय द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी गुनौर पीयूष मिश्रा तथा थाना प्रभारी सलेहा को आवश्यक कार्यवाही के संबध में निर्देश दिए गए एवं वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड के लिए पुलिस टीम बनाई गई तथा सायबर सेल टीम को सहयोग के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा पीडित फरियादियों से आरोपियों के संबध में आवश्यक जानकारियां जुटाते हुए आरोपियों के भागने वाली दिशा के संबध में पता किया गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मलघन थाना रैपुरा के जंगल में बाहरी व्यक्तियों के डेरों को चैक करके दबिश दी गई तो पुलिस को देखकर ०६ बदमाश भागने लगे जिन्हें घेराबंदी करते हुए पकडने में पुलिस सफल हो गई। आरोपियों से पुलिस द्वारा घटना को लेकर कडाई से पूंछतांछ की गई जिस पर आरोपियों द्वारा वारदात को करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से उनके द्वारा फरियादी से रकम दोगुना करने के नाम पर ली गई ०२ लाख ३५ हजार रूपए में से ०२ लाख रूपए नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इसके साथ ही साथ आरोपियों द्वारा वारदात के दौरान उपयोग की गई कार तथा लाठी, डण्डा तथा दो बका को भी जप्त किया गया।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, थाना रैपुरा से सहायक उपनिरीक्षक रामफल शर्मा, आरक्षक फेरन सिंह एवं थाना सलेहा से सहायक उपनिरीक्षक बी.के. शुक्ला, रावेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रावेन्द्र पाण्डेय, रविनन्दन सिंह, बुद्ध सिंह, आरक्षक मनोज, सुजीत, शिवेन्द्र, सुशील, भूपेन्द्र, संजय, अंकित, मृगेन्द्र, चालक आरक्षक पुष्पेन्द्र, नीतू, प्रेमू, सैनिक रासजीवन, रामसखा, राममूर्ती एवं पुलिस साइवर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का बिशेष योगदान रहा है।
Created On :   20 Jan 2022 12:20 PM IST