यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत अतिक्रमण हटाकर आम जनता व व्यापारियों को दी समझाइश

the general public and traders were advised by removing encroachments
यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत अतिक्रमण हटाकर आम जनता व व्यापारियों को दी समझाइश
पन्ना यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत अतिक्रमण हटाकर आम जनता व व्यापारियों को दी समझाइश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना अजयगढ में मार्गदर्शन में नगर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने हेतु कृषि मंडी, बस स्टैंड, जय स्तम्भ चौक, छोटी फील्ड, नगर परिषद गार्डन, बडी मस्जिद, पुराना बस स्टैंड मार्ग में एसडीओपी अजयगढ एवं सीएमओ नगर परिषद अजयगढ के द्वारा पैदल भ्रमण कर दुकानदारो के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने, दुकान को फुटपाथ तक आगे नहीं बढाने, दुकान मे आये ग्राहकों को वाहनों को व्यवस्थित पार्क करने एवं आम जनता को हेलमेट लगाने, नो पार्किंग मे वाहन खडा ना करने, असुरक्षित दशा मे वाहन पार्क ना करने, बसस्टैंड मे ठेले व्यवस्थित लगाने एवं ऑटो चालको को ऑटो व्यवस्थित खडे कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु अपील की गई। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। 


 

Created On :   24 Aug 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story