- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निजी अस्पताल में परेशान रही युवती...
निजी अस्पताल में परेशान रही युवती नहीं हुई सोनोग्राफी
डिजिटल डेस्क , पन्ना। शहर में एक मात्र निजी अस्पताल संचालित है जिसमें भी जिले के लोग अपनी जेब के रूपए खर्च करके उपचार कराने जाते हैं कि उनको अच्छा इलाज मिल सके लेकिन यहां पर भी मनमानी और अव्यवस्थाओं का बोलबोला है। वैसे भी इस अस्पताल में विभिन्न रोगों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं यहां पर सोनोग्राफी जरूर होती है। उसमें भी अस्पताल प्रबंधन से जुडे लोगों को गंभीर व परेशान मरीजों की समस्याओं से कोई लेनादेना नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार २० मार्च को सामने आया। इंद्रपुरी कालोनी निवासी श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा जोकि अपनी पुत्री के पेट में असहनीय दर्द के चलते चिकित्सक की सलाह पर सोनोग्राफी करवाने सुबह साढे दस बजे बच्ची को लेकर पहुंच गये और कांउटर पर जाकर नंबर भी लगाया लेकिन तीन घण्टे तक परेशान होने के बाद लगातार श्रीमती विश्वकर्मा अपनी पुत्री की सोनोग्राफी किए जाने की मिन्नतें करते रहे उसके बावजूद भी किसी ने कुछ नहीं सुना और उनके द्वारा जमा की गई राशि को वापिस करते हुए उन्हें बैरंग वापिस लौटा दिया। जिला चिकित्सालय पन्ना में भी सोनोग्राफी किए जाने की सुविधा है लेकिन यहां पर बाहर से चिकित्सक आकर मरीजों की सोनोग्राफी करते हैं वह भी नियमित रूप से न होने के कारण गरीब तबके के लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाकर सोनोग्राफी करानी पड रही है जिससे उनके ऊपर आर्थिक मार पड रही है तथा वह परेशान हो रहे हैं। शासन-प्रशासन को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए तथा निजी अस्पतालों में हो रही मनमानी के लिए भी कारगर कदम उठाना चाहिए।
Created On :   22 March 2022 11:20 AM IST