- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- टीकमगढ़: अच्छी खबर ग्राम पातरखेरा...
टीकमगढ़: अच्छी खबर ग्राम पातरखेरा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक स्तर पर की जा रही है स्क्रीनिंग
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके प्रजापति के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण/स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के ग्राम पातरखेरा तहसील बड़ागांव में सर्वे कार्य किया गया। सर्वे कार्य में चिकित्सक दल एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कर रहे हैं, साथ ही संदिग्धों के सैंपल भी लिये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पातरखेरा में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही जिस किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, तेज बुखार की शिकायत प्राप्त होती है तो उन्हें तत्काल अस्पताल भेजकर उपचार कराया जा रहा है।
Created On :   8 Aug 2020 3:28 PM IST