सरकार बताए शहर में कहाँ-कहाँ बिछाई गई सीवर लाइन, अब तक कितनी राशि हुई खर्च और कहाँ पर काम होना बाकी है?

The government should tell where the sewer line has been laid in the city, where work is yet to be done?
सरकार बताए शहर में कहाँ-कहाँ बिछाई गई सीवर लाइन, अब तक कितनी राशि हुई खर्च और कहाँ पर काम होना बाकी है?
सरकार बताए शहर में कहाँ-कहाँ बिछाई गई सीवर लाइन, अब तक कितनी राशि हुई खर्च और कहाँ पर काम होना बाकी है?

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनहित याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान इसी तरह शहर में बिछाई जा रही सीवर लाइन से संबंधित दो अन्य मामलों पर सीजे की अध्यक्षता वाली बैंच ने सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए फिर से रिपोर्ट पेश करने कहा है। बैंच ने सरकार से जानना चाहा है कि शहर में कहाँ-कहाँ बिछाई गई सीवर लाइन, अब तक कितनी राशि हुई खर्च और कहाँ पर काम होना बाकी है? मामले पर अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत मित्र के रूप में अधिवक्ता अनूप नायर, याचिकाकर्ता सौरभ शर्मा की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा, नगर निगम की ओर से अधिवक्ता अर्पण जे पवार और हस्तक्षेपकर्ता की ओर से अधिवक्ता उदयन तिवारी हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि अभी तक शहर में 210 करोड़ रुपए सीवर लाइन के काम में खर्च हुए, जबकि याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि नगर निगम का दावा है कि उसने 438 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सरकार की ओर से पेश किए गए एक पन्ने के जवाब पर असंतोष जताते हुए युगलपीठ ने फिर से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

Created On :   7 Aug 2020 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story