विधायकों के टैक्स की राशि भी सरकार करेगी वहन, हर माह मिलेंगे एक लाख रुपए

The government will also bear the tax amount of MLA
विधायकों के टैक्स की राशि भी सरकार करेगी वहन, हर माह मिलेंगे एक लाख रुपए
विधायकों के टैक्स की राशि भी सरकार करेगी वहन, हर माह मिलेंगे एक लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा व विधान परिषद के सदस्यों को राजधानी मुंबई में निवास के लिए राज्य सरकार हर माह एक लाख रुपए बतौर किराया देगी। यह राशि टैक्स रहित होगी। नियमानुसार इस राशि पर 33 फीसदी टीडीएस देना पड़ता पर विधायकों की मांग पर टैक्स की यह राशि भी सरकार वहन करेगी। 

दरअसल, मुंबई में विधानसभा के 288 और विधान परिषद के 76 सदस्यों के रहने के लिए तीन विधायक निवास बनाए गए थे। इनमें से मैजेस्टिक विधायक निवास खस्ताहाल होने के चलते कई साल पहले बंद कर दिया गया था जबकि मनोरा विधायक निवास को पुनर्निर्माण के लिए गिरा दिया गया। फिलहाल केवल आकाशवाणी विधायक निवास रहने लायक है पर उसमें सभी विधायकों के लिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं। पूर्व में सरकार ने विधायकों के लिए किराए पर इमारत लेने की कोशिश की थी। इसके लिए टेंडर भी निकाले गए थे लेकिन किसी ने भी विधायकों के लिए अपना मकान किराए पर देने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद तत्कालीन फडणवीस सरकार ने विधायकों को किराए पर मकान लेने के लिए 1 लाख रुपए प्रति माह देना तय किया था लेकिन विधायक इसके लिए तैयार  नहीं हुए क्योंकि इस राशि में से 33 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता। अब ठाकरे सरकार ने इस टैक्स को खुद भरने का फैसला किया है। यानी अब विधायकों को बगैर टैक्स कटे हर माह पूरे एक लाख रुपए मिल सकेंगे।

मकान या नकद रकम दोनों विकल्प मौजूद
विधानमंडल सचिवालय ने मुंबई के उपनगर घाटकोपर में पीडब्ल्यूडी इमारत में विधायकों के रहने की व्यवस्था की है। यह विधानभवन से 23 किलोमीटर दूर है, इसलिए विधायकों को यह विकल्प भी दिया गया है कि इस इमारत में जगह के साथ हर माह 50 हजार रुपए नकद ले सकेंगे। जबकि घाटकोपर में मकान न लेने वाले विधायकों को हर माह एक लाख रुपए मिलेंगे। 

विधायकों के निवास की व्यवस्था
मुंबई के उपनगर घाटकोपर में विधायकों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। यहां मकान न चाहने वाले विधायकों को किराए के तौर पर हर माह एक लाख रुपए दिए जाएंगे।’      -नाना पटोले, विधानसभा अध्यक्ष

Created On :   19 Dec 2019 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story