- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The grain supply of the poor was being supplied in the rice mill - the police seized the truck
दैनिक भास्कर हिंदी: गरीबों का अनाज राइस मिल में हो रहा था सप्लाई - पुलिस ने जब्त किया ट्रक

डिजिटल डेस्क सिवनी । गरीबों के हक का अनाज छीना जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक निजी राइस मिल में सरकारी राशन दुकान का अनाज उतारा जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं मामले फूड विभाग ने जांच की तो राशन की कालाबाजारी उजागर हुई। फिलहाल इसमें ट्रांसपोर्टर, राइस मिल और सोसयटी संचालक की तिकड़ी सामने आई है। प्रारंभिक रूप से ट्रांसपोर्टर की जिम्मेदारी तय की गई है। जब्त ट्रक में 30 बोरी गेहूं और 24 बोरी चावल भरा मिला।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार कुरई के पाटन राइस मिल में सरकारी राशन दुकान का अनाज उतारने की जानकारी कुरई पुलिस को मिली थी। पुलिस अनाज से भरे बोरे उतारते हुए मौके पर पहुंची। गड़बड़ी की आशंका पर जांच के लिए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जानकारी फुड विभाग को दी। दूसरे दिन पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि अनाज की कालाबाजारी हो रही थी जिसमें राइस मिल को फायदा पहुंचाने के लिए उसे चावल दिया जा रहा था।
छह दुकानों में जाना था अनाज
सिवनी के धरम वेयर हाऊस से पीडीएस(सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत कुरई के पीपरवानी सोसायटी की छह राशन दुकानों में अनाज पहुंचाना था। इसके लिए ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 1534 में अनाज लोड कर पीपरवानी सेक्टर की पांच दुकानों में अनाज पहुंचा दिया गया। शेष को एक राशन में दुकान में उतारा ही गया था कि दुकान संचालक ने यह कह दिया बाकी का चावल पाटन की जैन राइस मिल में उतार दो जहां पर गोदाम है। जब चावल हम्माल उतार रहे ही थे कि तभी मौके पर कुरई पहुंच गई। मौके पर 25 बोरी चावल की मिली।
मिलीभगत से हो रहा था काम
इस मामले में पूरा खेल मिलीभगत से हो रहा था। पीडीएस के लिए अनाज पहुंचाने की जवाबदारी ट्रांसपोर्टर की रहती है।वितरण का काम राशन दुकान से होता है। इसमें प्रारंभिक जांच में पता लगा कि ट्रांसपोर्टर की जवाबदारी थी कि वह पूरा अनाज रिलीज आर्डर के अनुसार संबंधित दुकानों में उतरवाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बगैर किसी की इजाजत के यह काम नहीं हो सकता। राइस मिल के संचालक की साठगांठ से ही भी यह काम हुआ जहां उसके यहां सरकारी अनाज पहुंच गया। वहीं राशन दुकानदार ने भी राशन बेचने में मदद की अन्यथा तय मात्रा में अनाज राशन दुकान में पूरा उतरता।
ऐसा होता है पूरा खेल
राइस मिल संचालक सरकारी चावल को उस चावल में मिलाते हैं जिसमें वे सरकारी धान की मिलिंग करते हैं। यह खेल लंबे समय से होता है। सरकारी चावल को व्यवस्थित कर उसे बाजार में भी बेच दिया जाता है। दूसरा बड़ा खेल यह होता है जिसमें राइस मिल सरकारी धान को ही बेच देते हैं और बदले में सरकारी चावल को ही वापस गोदाम यह कहते हुए जमा कर देते हैं कि उन्होंने धान की मिलिंग की है। फिलहाल इस घटना में यह तो और साफ हो गया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी जमकर हो रही है। मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी शबनेम शेख, हेमंत मेश्राम और प्रतीक तिवारी ने पूरी जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया।
इनका कहना है
हमें सूचना मिली थी कि सरकारी राशन दुकान का अनाज जैन राइस मिल में उतारा जा रहा है। ट्रक को जब्त कर लिया गया। मामले की जांच फुड विभाग करेगा। उनके प्रतिवेदन पर एफआईआर दर्ज होगी।
गनपतसिंह उईके, थाना प्रभारी, कुरई
मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में पाया गया कि ट्रांसपोर्टर की गड़बड़ी थी। समिति प्रभारी और राइस मिल संचालक भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
हेमंत मेश्राम, सहायक खाद्य अधिकारी
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सहारा एजेन्ट ने ऑफिस में खुद को लगाई आग, मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गौरक्षा के नाम पर दो युवक व युवती की पिटाई के मामले में गर्माई राजनीति, सक्रिय हुई पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: गौरक्षा के नाम तीन लोगों की पिटाई, जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे
दैनिक भास्कर हिंदी: पलक झपकते मां की गोद से नवजात बच्चा चुरा ले गई महिला,अस्पताल प्रबंधन की बड़ी चूक उजागर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट : भाजपा ने लगातार छठवीं बार जीत हासिल की