तेंदुए पर भारी पड़ा कुत्तों का झुंड, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

The herd of dogs leveled on the leopard, saved life by climbing a tree
तेंदुए पर भारी पड़ा कुत्तों का झुंड, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
तेंदुए पर भारी पड़ा कुत्तों का झुंड, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यूनिवर्सिटी से डुमना मार्ग पर स्थित आर्मी एरिया में सोमवार की सुबह करीब 5 बजे एक तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला किया। लेकिन कुत्ता तेंदुए के चंगुल में फँसने से पहले भाग निकला और कुछ ही दूर अपने झुंड में पहुँच गया। जिसके बाद कुत्तों के झुंड ने तेंदुए को घेर लिया लेकिन हमले से पहले तेंदुआ तेजी से छलाँग लगाकर नीम के पेड़ पर चढ़ गया। घटना के चश्मदीद सिविल लाइन निवासी विक्रांत ठाकुर ने बताया कि वह अपने ग्रुप के साथ प्रतिदिन सुबह साइकिलिंग के लिए डुमना एयरपोर्ट तक जाता है। सोमवार की सुबह भी वे लोग डुमना जा रहे थे, लेकिन विवि के आगे नेहरा कंपनी के पास करीब 10-15 कुत्ते नीम के पेड़ की तरफ देखते हुए जोर-जोर से भौंक रहे थे। विक्रांत के अनुसार जैसे ही उन लोगों ने पेड़ की तरफ देखा तो एक तेंदुआ उन्हें नजर आया जो 5 सेकेंड रुकने के बाद सीओडी के जंगल की तरफ भाग निकला। इसी दौरान एक बाइक सवार आया जिसने उन्हें जानकारी दी कि तेंदुए ने पहले कुत्ते पर अटैक किया था, लेकिन कुत्ता बच निकला और इसी बीच उसके झुंड ने तेंदुए पर पलटवार हमला कर दिया था जिसके कारण तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा था। 
 

Created On :   16 March 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story