अस्पताल प्रबंधन ने शव को बंधक बनाया -  प्रशासन ने मुक्त कराकर कराया अंतिम संस्कार

The hospital management took the body hostage - the administration freed and performed the last rites
अस्पताल प्रबंधन ने शव को बंधक बनाया -  प्रशासन ने मुक्त कराकर कराया अंतिम संस्कार
अस्पताल प्रबंधन ने शव को बंधक बनाया -  प्रशासन ने मुक्त कराकर कराया अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में होशंगाबाद निवासी गुला मांडल ने दूरभाष पर बताया की उनके पति हजारीलाल मांडल की कोरोना से गुरुवार की सुबह मौत हो गई। स्वास्तिक हॉस्पिटल माढ़ोताल द्वारा शव को  बंधक बनाया गया है। नोडल अधिकारी सृष्टि प्रजापति ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार संदीप जायसवाल को तत्काल पहुँचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर तहसीलदार ने स्वास्तिक हॉस्पिटल पहुँचकर संबंधित परिवार एवं हॉस्पिटल प्रबंधक से बात की। इसमें पाया गया कि 3 अप्रैल को कोरोना से पीडि़त श्री हजारी को भर्ती किया गया था और 2 लाख 50 हजार की राशि देने के बाद भी 1 लाख 25 हजार की राशि की और माँग की जा रही है। महिला ने कहा कि मेरे पति के शव को कमरे में बंद करके रखा है। तहसीलदार ने शव को मुक्त करवाते हुए नगर निगम शव वाहन से  तिलवारा घाट में लाकर अंतिम संस्कार करवाया।
 

Created On :   16 April 2021 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story