बिल बाकी होने पर अस्पताल नहीं दे रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र -कलेक्टर को शिकायत ; जाँच के बाद दिलवाया

The hospital was not giving the death certificate when the bill was left - got it done after the investigation
बिल बाकी होने पर अस्पताल नहीं दे रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र -कलेक्टर को शिकायत ; जाँच के बाद दिलवाया
बिल बाकी होने पर अस्पताल नहीं दे रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र -कलेक्टर को शिकायत ; जाँच के बाद दिलवाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राइट टाउन स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज नहीं दिये जाने की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने जाँच की और सभी दस्तावेज उपलब्ध कराये। कोरोना पेशेण्ट के मृत्यु प्रमाण पत्र, बिल, डिस्चार्ज कार्ड एवं अन्य दस्तावेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा कब्जे में लेने की शिकायत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मृतक की पत्नी द्वारा की गई थी। जिसमें कहा गया था कि उनके पति संजय झा का राइट टाउन स्थित अनंत अस्पताल में कोरोना का उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान 17 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल को 2 लाख 93 हजार रुपये का बिल चुका दिया गया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिल की इतनी ही राशि और माँगी जा रही थी। कलेक्टर ने शिकायत मिलने पर संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान और डॉ. संजय छत्तानी को तत्काल जाँच करने भेजा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि बिल शासन से तय रेट के अनुसार ही लिये जायें और अस्पताल में रेट लिस्ट भी लगवाई। इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को दस्तावेज भी उपलब्ध कराये। 
 

Created On :   5 May 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story