- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की...
निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की मिट्टी धसकी, 3 मजदूर दबे, 1 की मौत - नेपियर टाउन क्षेत्र की घटना, जाँच में जुटी ओमती पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित नेपियर टाउन में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान गुरुवार की दोपहर अचानक मिट्टी धसकने से वहाँ काम कर रहे तीन मजदूर दब गये थे। श्रमिकों के दबने की चीख पुकार सुनकर साथी मजदूरों ने उन्हें तत्काल बाहर निकला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ कुछ घंटे बाद एक श्रमिक की मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी लगने पर ओमती पुलिस द्वारा मामला जाँच में लिया गया है।
इस संबंध में ओमती थाने से एसआई सतीश झारिया ने बताया कि नेपियर टाउन में मल्टी स्टोरी इमारत का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य का ठेका किसी मंदीप सिंह को दिया गया था। निर्माण स्थल पर दोपहर ढाई बजे के करीब तीन श्रमिक ब्रजेश गठारिया उम्र 26 वर्ष निवासी मंडला, उसका रिश्तेदार नवीन परस्ते निवासी मंडला व आशीष जैकब निवासी छोटी लाइन बेसमेंट में करीब 30 फीट नीचे कालम के लिए गड्ढा खोद रहे थे। उसी दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा उन पर गिर गया था। हादसे में तीनों श्रमिक घायल हो गये थे जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ब्रजेश गठारिया की मौत हो गयी। श्रमिक की मौत की सूचना पर ओमती पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। उधर थाने पहुँचे मृतक के परिजनों का कहना था कि उनके बेटे की जल्द ही शादी होने वाली थी।
Created On :   21 May 2021 2:20 PM IST