- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मासूम बालिका के साथ दरिंदगी की घटना...
मासूम बालिका के साथ दरिंदगी की घटना बेहद ही निंदनीय: शारदा पाठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम सुनहरा में एक विवाह समारोह में अपनी दादी के साथ पहुंची सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ की गई दरिंदगी की घटना बेहद ही निंदनीय एवं शर्मनाक है। इस संबंध की बात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की बात तो प्रदेश सरकार करती है लेकिन वहीं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। श्रीमती पाठक ने कहा कि इस तरीके की घटना इस बात की ओर इंगित करती है कि पन्ना जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है अपराधियों में कोई डर और भय नहीं है और यह इसी का परिणाम है की मासूम बालिका के साथ बेरहमी से इस तरीके का कृत्य किया गया है। इस प्रकार की घटना की जिला कांग्रेस कमेटी निंदा करती है साथ ही मांग करती है की जिले में महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग रहते हुए कार्य करें। श्रीमती पाठक ने कहां है कि मध्य प्रदेश के अंदर महिला हिंसा जैसे अपराध रोज सुनाई देते हैं तो निश्चित ही चिंतनीय है।
Created On :   19 Feb 2022 11:08 AM IST