कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रुकेगी

The increment of officers and employees who are negligent in work will stop
कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रुकेगी
कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रुकेगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कराए जा रहे कंज्यूमर इंडेक्सिंग व संपत्ति मैपिंग के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की अब वेतनवृद्धि रुकेगी। इसके अलावा जो अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उसके साथ ही उसके वरिष्ठ अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस आशय का अल्टीमेटम एसई सिटी आईके त्रिपाठी ने शुक्रवार को कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंताओं की बैठक में दिया। 
गौरतलब है कि कंज्यूमर इंडेक्सिंग कार्य में कुछ संभागों के पिछडऩे के बाद अब सर्किल स्तर पर इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। विगत दिनों समीक्षा में जब यह बात सामने आई कि कंपनी के डाटा से मैपिंग किया जाना बाकी रह गया है जो एक सप्ताह के भीतर होना संभव है मगर कुछ संभागों में अधिकारियों द्वारा इस कार्य की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।
फील्ड में समस्याओं की ली जानकारी 
सिटी सर्किल में आयोजित बैठक में एसई श्री त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से फील्ड में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली। उपस्थित अधिकारियों ने मीटर में मॉडम, केबल न होने के साथ ही सिग्नल न मिलने की समस्याएँ गिनाईं। जिससे समय पर मैपिंग कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। 
42 सौ मीटर में 28 सौ ठीक 
बताया जाता है कि जिन एचटी कनेक्शनों के मीटरों को ट्रांसफॉर्मर से जोड़ा जाना है ऐसे करीब 42 सौ मीटर हैं। बैठक में यह बात सामने आई कि इनमें से करीब 28 सौ मीटर ठीक हैं  बाकी में कुछ न कुछ कमियाँ हैं जिससे मैपिंग में दिक्कतें आ रही हैं। अब इन मीटरों को सुधारकर मैपिंग की जाएगी। 
जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई 
ट्टमैपिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। जिस क्षेत्र में काम कम होगा उस क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी।
आईके त्रिपाठी, एसई

Created On :   8 Aug 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story