पिपरिया खुर्द में चल रहे टूर्नामेण्ट में फायनल में कुंडा टीम ने जीत दर्ज कराई

The Kunda team won the final in the ongoing tournament in Pipariya Khurd.
पिपरिया खुर्द में चल रहे टूर्नामेण्ट में फायनल में कुंडा टीम ने जीत दर्ज कराई
पन्ना पिपरिया खुर्द में चल रहे टूर्नामेण्ट में फायनल में कुंडा टीम ने जीत दर्ज कराई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जय बजरंग क्रिकेट क्लब पिपरिया खुर्द द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आज  दिनांक 11 फरवरी फायनल मैच पिपरिया खुर्द व कूंडा के बीच खेला गया। जहां टॉस पहले पिपरिया खुर्द ने जीता और बैटिंग का निर्णय लिया। इसके बाद 105 रन का लक्ष्य पिपरिया खुर्द टीम के लिए निर्धारित 12 ओवरों में रखा गया। कुंडा टीम द्वारा 11 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की गई। जबकि मेजबानी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आज के मुख्य अतिथि के रूप में सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष धुव्र सिंह लोधी के द्वारा विजेता टीम को 11०० रुपए की राशि व ट्राफी प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया। 

Created On :   12 Feb 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story