- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाकडाउन में मुबंई से लौटकर खदान में...
लाकडाउन में मुबंई से लौटकर खदान में पसीना बहाने वाले मजदूर को मिला हीरा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना की रत्नागर्भा धरती में छिपे बेशकीमती हीरे अब तक कई लोगों की तकदीर बदल चुके है। इसी क्रम में कोविड-१९ के दौरान मुबंई में बेरोजगार हुए मजदूर युवक ने वापिस पन्ना आकर अपनी किस्मत तलाशने के लिए उथली हीरा खदान लगाकर कई महीने तक पसीना बहाया तो उसकी किस्मत आज उस समय चमक उठी। जब उसके हाथ जैम क्वालिटी का ३.१५ कैरेट हीरा बिनाई के दौरान हाथ में पड़ गया। जिसे उसने जिले के हीरा कार्यालय में नीलामी के लिए जमा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना के धरमपुर क्षेत्र स्थित अमलिया निवासी युवक सुरेन्द्र पाल लोध पिता बद्रीपाल लोध पूर्व में आजीविका के लिए मुबंई जाकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। कोविड-१९ में लाकडाउन में काम बंद होने पर वह अपने घर लौट आया और यहां पर बेरोजगार युवक मजदूर द्वारा हीरा विभाग कार्यालय से कृष्ण कल्याणपुर पट्टी में हीरा खदान के लिए पट्टा प्राप्त किया। मेहनत कर पसीना बहाने के बाद शुरूआत में उसे सफलता नही मिली किन्तु खदान के संचालन अवधि के पूरी होने के बाद भी उसने हार नही मानी और हीरा खदान पट्टे का नवीनीकरण करवाकर फिर खदान की मिट्टी खोदकर हीरे की तलाश शुरू की गई। जिसमें उसे आज अंतत: सफलता मिली। मजदूर युवक को मिले हीरे की कीमत जब उसकी बोली लगेगी तब वास्तविक रूप से सामने आयेगी परंतु अनुमानित कीमत को लेकर जानकारों के आकंलन के अनुसार ०८ लाख से भी अधिक के ऊपर की बोली तक हीरे की कीमत पहँुचेगी।
Created On :   25 Jun 2022 3:56 PM IST