लॉक डाउन में लेडीज कर रही घर को मैनेज, हर दिन का है उनके पास टास्क

The ladies are managing house during lock down
लॉक डाउन में लेडीज कर रही घर को मैनेज, हर दिन का है उनके पास टास्क
लॉक डाउन में लेडीज कर रही घर को मैनेज, हर दिन का है उनके पास टास्क

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी ने बनाया रोटी बेस का पिज्जा, तो किसी ने बनाई दलिया की खीर। फूड हेल्दी और पौष्टिक भी हो, इस बात का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है। इन दिनों हर घर की महिला के लिए सबसे बड़ा टास्क है, घर के हर सदस्य को घर से बाहर नहीं जाने देना। महिलाएं मल्टिटॉस्किंग होती हैं। वे घर तो बेहतर चलाती ही हैं। बाहर के काम भी बखूबी करती हैं। कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से परिवार के हर किसी की पसंद और नापसंद का ध्यान रखा जा रहा है। बच्चे घर में होने से हर रोज नई डिश की डिमांड होती है। अगर घर में कोई चीज खत्म हो जाए, तो उसे मैनेज भी करना होता है। इस तरह हर दिन महिला के लिए टास्क है। महिलाओं से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि, वे किसी तरह घर को मैनेज कर रही हैं। लेडीज का कहना हैं कि, वे बच्चों के साथ घर पर गेम खेलने के साथ ही बच्चों से क्रिएटिव वर्क भी करवा रही हैं।

चावल खत्म होने पर बनाया मसाले वाला दलिया

स्नेह नगर सविता चौधरी ने मुताबिक लॉक डाउन के कारण घर में सभी चीजों को मैनेज करना पड़ रहा है। कल घर में चावल खत्म हो गए थे। किराने दुकान वाले को फोन किया,तो उसने बोला कि एक दिन रूकना पड़ेगा। घर में बच्चे तो बिना चावल के खाना नहीं खाते हैं, इसलिए घर में सब्जियां मिलाकर मसाले वाला दलिया बनाया। पहले तो बच्चे खाने से मना कर रहे थे। सभी को दलिया बहुत पसंद आया। लेडीज को ही घर की व्यवस्था को मैनेज करना पड़ता है। लॉकडाउन के बाद कोई भी बाहर नहीं निकल रहा है। परिवार के हर सदस्य को खुश रखने का काम हमारा है।

पिज्जा खाने की थी जिद

देव नगर दिव्या चौहान ने कहा कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ गया है। सरकार और प्रशासन जो भी काम कर रही है, वो जनहित में है। दोनों बच्चे पिज्जा खाने की जिद कर रहे थे। पहले सोचा बाहर से ऑर्डर कर दे, लेकिन मन में थोड़ा डर था, फिर मैंने उन्हें घर में पिज्जा बनाकर खिलाया। मोटी रोटी बनाकर पिज्जा का बेस बनाया, फिर उसमें सब्जियां, कॉर्न और सॉसेज डालकर घर में देशी पिज्जा बनाया। पिज्जा खाकर बच्चे बहुत खुश हो गए और बोले कि, बाहर के पिज्जा से बहुत टेस्टी है। परिवार के सदस्यों की देखभाल करना है। ज्यादा वर्क आउट नहीं होने से वजन बढ़ने का भी डर है। इसलिए हाइजीन के साथ हेल्दी और पौष्टिक चीजें दे रही हूं। हर दिन उनकी डिशेस की डिमांड को भी पूरा करती हूं। जैसे कभी स्प्राउड चाट, रोटी से देशी रोल, रोटी की दाबेली, रवा डोसा वगैरह बना रही हूं।

Created On :   14 April 2020 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story