पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष का आरोप परिषद भंग होने के बाद से नगर में सफाई का स्तर गिरा

The level of cleanliness in the city dropped after the dissolution of the council
पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष का आरोप परिषद भंग होने के बाद से नगर में सफाई का स्तर गिरा
पन्ना पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष का आरोप परिषद भंग होने के बाद से नगर में सफाई का स्तर गिरा

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर परिषद देवेंद्रनगर के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह बुंदेला ने नगर की सफाई व्यवस्था और नगर परिषद की लापरवाही पर तीखा हमला करते हुए कहा की जब से नगर परिषद भंग हुई है तभी से सफाई का स्तर लगभग 30 प्रतिशत गिर चुका है। क्योकि पहले पार्षद अपने वार्डों की सफाई के प्रति सजग रहते थे पर अब कोई जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ठीक तरीके से निभा नही पा रहा है।
रही बात सामुदायिक भवन के कमरों में अतिक्रमण की तो यदि अतिक्रमण है तो जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटाना चाहिए। जनचर्चा के माध्यम से मीडियाकर्मी के घर में धमकी जैसे मामले की जानकारी मिली है जो की गलत है। धमकी का घटना क्रम जो हुआ उसमे सफाई कर्मियों ने जो उदंडता की वो सही नही है। 

Created On :   7 Feb 2022 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story