रोल नंबर गलत लिखा होना और कॉपियाँ इधर-उधर होना है मुख्य कारण

The main reason is that the roll number is wrongly written and copies are lying around.
रोल नंबर गलत लिखा होना और कॉपियाँ इधर-उधर होना है मुख्य कारण
रादुविवि - सैकड़ों विद्यार्थियों के रुके परिणाम, लगा रहे चक्कर रोल नंबर गलत लिखा होना और कॉपियाँ इधर-उधर होना है मुख्य कारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में सबसे पहले परिणाम घोषित करने की होड़ में रादु विवि प्रशासन विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इधर परिणाम घोषित हो रहे हैं उधर सैकड़ों विद्यार्थियों के परिणाम रुक रहे हैं। कई विद्यार्थियों की शिकायत है कि वेबसाइट पर परिणाम पास दिख रहा है लेकिन रुका हुआ भी बता रहा है। विद्यार्थी पशोपेश में हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि जब विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे हैं तो उसमें त्रुटि कैसे हो सकती है और यदि फॉर्म भरने मेें त्रुटि हुई है तो फॉर्म आगे सबमिट कैसे हुआ है। इधर विवि प्रशासन का तर्क रहता है कि परिणाम घोषित होने के बाद रुकते ही हैं, उसमें रोल नंबर गलत लिखा होना, कॉपियाँ सब्जेक्ट के मुताबिक इधर-उधर होना आम बात है। लेकिन इसमें गलती विद्यार्थियों की नहीं है, क्योंकि यदि उत्तर पुस्तिकाओं में विद्यार्थियों ने गलत रोल नंबर लिखा था, तो कॉपियाँ जमा करते समय उसकी समुचित जाँच संबंधित व्यक्ति ने क्यों नही की। कॉपियाँ जमा करते समय भी उन्हें सही तरीके से सेट न करने पर भी विद्यार्थियों की गलती नहीं है। 

Created On :   25 Aug 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story