जिससे होनी थी शादी उसका शोषण कर मुकर गया - गिरफ्तार

The man who was to be married retracted by exploiting him - arrested
 जिससे होनी थी शादी उसका शोषण कर मुकर गया - गिरफ्तार
 जिससे होनी थी शादी उसका शोषण कर मुकर गया - गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिस युवती के साथ शादी होनी थी, युवक ने उसका शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार 19 मार्च 2020 को 23 वर्षीय युवती की शादी की बातचीत रंजीत यादव 26 वर्ष पिता मूलचंद यादव के परिजनों से हुई थी। मई में शादी समारोह होना था। इसके पश्चात रंजीत युवती के घर आना-जाना करता रहा। 6 मई की दोपहर 12 बजे रंजीत उसके घर पहुंचा। अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रंजीत किसी के ना रहने पर युवती के घर जाता और जबरदस्ती करता। यही कहता कि उससे ही शादी करेगा। कुछ दिनों बाद शादी करने से मना कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (2) एन, 450, 506 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Created On :   10 Oct 2020 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story